शुक्रवार, 14 जुलाई 2023

उत्तराखंडं में अभी हालात और होंगें खराब, मौसम का सितम जारी

उत्तराखंडं में अभी हालात और होंगें खराब, मौसम का सितम जारी

उत्तराखंडं  राज्य आपदा परिचालन केंद्र ने जारी की चेतावनी, स्कूल बंद  

विस्तृत समाचार पेज थ्री डिजिटल संस्करण पर 

https://page3news.in/epaper/dehradun/14_july/14_july_2023.html

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का सितम जारी है। लगातार हो रही बारिश ने लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है। नेशनल हाईवे से लेकर सड़क मार्ग भूस्खलन की वजह से बंद है। 

भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं। हरिद्वार से लेकर ऋषिकेश  तक में गंगा की जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। वहीं, ऊपरी इलाकों की बात करें तो मूसलाधार बारिश के चलते घर से लेकर सेब के बगीचे सब पानी में बह गए हैं। भारी बारिश का ये दौर अभी थमने वाला नहीं है।

प्रदेश में भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनजर शुक्रवार और शनिवार को सभी सरकारी, निजी शिक्षण संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा। गुरूवार को इसके आदेश जारी कर दिए गए। 

आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास  सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की। इस बार छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षक और कर्मचारी को भी अवकाश दिया गया है।

 उच्च स्तर से निर्देश के बाद दोपहर ही राज्यस्तरीय आपातकालीन कंट्रोल रूम के डयूटी अफसर अजीत सिंह ने सभी डीएम और जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन केंद्रों को इस बाबत आदेश जारी कर दिए थे।



You May Like This

loading...

Popular Posts